जोधपुरी जूतियों को मिलेगी विश्वव्यापी पहचान

जोधपुर। सूर्यनगरी जोधपुर की प्रसिद्धी में जोधपुरी जूतियों का अहम स्थान है। जोधपुरी मोजड़ी नाम से प्रसिद्ध ये जूतियां प्रदेशभर में बड़े चाव पहनी जाती हैं। राजस्थान के बाहर के लोग भी इन्हें खासा पसंद करते हैं। जोधपुर आने वाले पर्यटकों के लिये यह खरीदारी का अहम आइटम है। अब जल्द ही उसको विश्वभर में पहचान दिलाने की कवायद शुरू होगी। केंद्र सरकार ने जोधपुरी जूतियों को विश्व मे पहचान दिलाने के लिए 129 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। आने वाले समय मे इस सेंटर से जोधपुरी जूतियों को नए लुक और डिजायन में बनाकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
  देश की राष्ट्रीय पोशाक के रूप में पहचान बना चुके जोधपुरी कोट पेंट के साथ जोधपुर के जूतियां भी देशभर में पहनी जाएंगी। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) जोधपुर में शूज का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किया जा रहा है। इसमें जोधपुरी जूतियों को मॉर्डन व नए डिजाइन के साथ तैयार कर विश्व मे इनको अलग पहचान दिलाने का काम शुरू होगा।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने का उद्देश्य बाजार की बढ़ती मांग के अनुसार नए उत्पाद तैयार कर लोकल फॉर वोकल अभियान में जोधपुर की जूतियों को बढ़ावा देना है। मॉडर्न ट्रेंड के अनुसार छात्र-छात्राएं जूते चप्पल तैयार करने के साथ उस पर शोध करेंगे। 

Leave a Reply