जोधपुर में कोरोना के 141 नए मामले आये सामने, आईआईटी में 25 स्टूडेंट और टीचर भी पॉजिटिव
जोधपुर । जोधपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 141 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें आईआईटी के 25 स्टूडेंट और शिक्षक शामिल हैं। 25 की संख्या में संक्रमित पाए जाने पर आईआईटी को कटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सीएचएमओ की ओर से जारी की गई सूची में यह जानकारी दी। सूची के अनुसार, मंगलवार को 520 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 141 पॉजिटिव आए हैं। जोधपुर में कोरोना संक्रमण दर फिर से 27 फीसदी तक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आईआईटी जोधपुर में एक साथ 25 स्टूडेंट और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। कटेनमेंट जोन के लिए तय मानकों से अधिक पॉजिटिव मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने करवड़ स्थित आईआईटी के ब्लॉक जी-3 को कटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहां ब्लॉक जी-3 के सभी स्टूडेंट व शिक्षक अपने फ्लैट में ही रहेंगे। वे बिना अनुमति बाहर नहीं निकलेंगे। आईआईटी का बनाया गया सुपर आइसोलेशन सेंटर भी कटेनमेंट जोन में है। सीएमएचओ का कहना है कि शहर के हर जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जोधपुर शहर में कुल 9 जोन हैं। वहीं ग्रामीण के जोन में 38 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि होली के त्यौहार यानी दो दिनों में 214 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिले में गत 3 दिनों में 455 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।