ज्वालामुखी मंदिर जा रही बस के खाई में गिरने से 10 की मौत, 70 घायल
घायलों को देहरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन घायलों की स्थिति गंभीर है उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. हादसे की वजह बस की गति बहुत तेज़ होना बताया जाती है.
बस में 80 यात्री सवार थे. इनमें से 38 पुरुष ,19 महिलाएं एवं 23 बच्चे थे. मरने वालों में आठ पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल हैं. 32 श्रद्धालुओॆ की हालत गंभीर बनी हुई हैं. शेष को जो मामूली रूप से घायल हैं उनका इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है.
गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर कर दिया गया है. कांगड़ा जिले के एसपी और डीसी देहरा के सिविल अस्पताल में अपने अमले के साथ डटे हुए थे. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से कई लोगों की जान बचाई गई.
चालक को बस में सवार लोगों ने बस धीरे चलाने का आग्रह भी किया था लेकिन वह नहीं माना.