ज्वैलर जतिन सोनी की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, बंद रखीं दुकानें
झुंझुनूं . ज्वैलर ( Jeweller ) जतिन सोनी की मौत के बाद गुरुवार को अचानक क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शव आने से पहले ही लोगों ने रोड नंबर तीन पर जाम लगा दिया. 15 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर योगेश चारणवासी और उसके साथियों ने मान नगर स्थित न्यू प्रकाश ज्वैलर्स से दिन दहाड़े लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात( jewellery) लूट लिए थी और जतिन जब वहां से भाग रहा था तो उसे गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद से जतिन का जयपुर में इलाज चल रहा था. बुधवार को उसकी मौत (death) हो गई. गुरुवार को शव आने वाला था तभी जतिन के घर के बाहर इकट्ठा सैकड़ों लोगों ने रोड नंबर तीन पर पहुंचकर जाम लगा दिया. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई और वाहनों को भी इधर-उधर डायवर्ट करना पड़ा. इससे पहले झुंझुनूं, चिड़ावा और सिंघाना समेत जिले के कई कस्बों में सर्राफा व्यवसायियों ने शोक में बाजार बंद रखे.
स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्यों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
सिंघाना कस्बे के स्वर्णकार व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके विरोध जताया. बाजार खुलते ही स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर जतिन सोनी को श्रद्धांजलि दी.
गोली मारने वाले की 25 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
इसके बाद सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की.उनका कहना था जतिन सोनी 25 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. आखिरकार उनकी मौत हो गई लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहींं किया गया है. उन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर इंद्राज सोनी, नरेश सोनी, ब्रह्म प्रकाश शास्त्री, पवन हीरालाल, सुभाष, दाताराम, सुशील भाटी, बनवारी, भीम, विकास, प्रेम, दिनेश, महेश, प्रदीप, रिंकू, कैलाश मराठी, चंदू, प्रदीप बंगाली, मोहनलाल, अमर सिंह, हनुमान, नरेंद्र, अब्दुल कारीगर, विनोद, पवन मेहराणा, नितिन, कमल, सीताराम, कमलेश, जनेश्वर सहित अनेक स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.