झालावाड़: फसल खराबे से सदमे में आया किसान, खेत में गश खाकर गिरा और तोड़ दिया दम
झालावाड़. राजस्थान (Rajasthan) के कोटा संभाग (Kota division) में हुई बेशुमार बारिश (excessive rainfall) ने किसानों (Farmers) तोड़कर रख दिया है. लगातार बारिश से खेतों में पानी भरा है. फसलें जलमग्न (Crops submerged) हो रखी हैं. संभाग के चारों जिलों के करोड़ों रुपयों की फसल नष्ट (Crop damage) हो चुकी हैं. ऐसे ही हालत देखकर झालावाड़ (Jhalawar) जिले में एक किसान सदमे (Farmer shocked) में आ गया और उसकी खेत में ही मौके पर ही मौत (death) हो गई.
फसल को जलमग्न देखकर किसान बेहोश होकर गिर गया
जानकारी के अनुसार किसान की मौत की घटना मनोहरथाना थाना इलाके में हुई. मृतक किसान विजय सिंह आंवलहेड़ा क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय सिंह ने अपने खेत पर चार बीघा में सोयाबीन की फसल उगाई थी. लेकिन पिछले दिनों जिलेभर में हुई भारी अतिवृष्टि से उसकी फसल जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो गई. इससे वह सदमे में आ गया और गुमशुम था.
फसल को जलमग्न देखकर वहीं बेहोश होकर गिर गया
रविवार को वह जब चारा लेने खेत पर गया तो फसल को जलमग्न देखकर वहीं बेहोश होकर गिर गया. विजय सिंह के खेत पर अचेत पड़े होने की सूचना पर उसे तुरंत मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
झालावाड़ और प्रतापगढ़ में औसत से दुगुनी बारिश हुई है
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रदेशभर में जबर्दस्त बारिश हुई है. इनमें झालावाड़ और प्रतापगढ़ में औसत से दुगुनी बारिश हुई है. राजस्थान के करीब 22 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. 7 जिलों में सामान्य और 4 में सामान्य से कम बारिश हुई है. बारिश से सबसे ज्यादा कोटा संभाग प्रभावित हुआ है. कोटा संभाग में कोटा समेत उसके जिले बारां, बूंदी और झालावाड़ में अतिवृष्टि से करोड़ों रुपयों की खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. सरकार के फसलों के नुकसान के आंकलन में जुटी है.