झोंपड़ी में लगी आग, भैंस और गाय झुलसी
ग्वालियर । जिले के गिजौर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चक उभराशि में बिजली के तार में हुई स्पार्किंग के चलते नीचे बनी झोंपड़ी में आग लग गई।
जिससे उसमें बंद एक गाय व भैंस बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी के अनुसार रतन सिंह पुत्र राजाराम की हार में कच्ची झोंपड़ी बनीं है। जिसमें एक भ्ैंस, एक गाय व बछड़ा बंधा हुआ था। कल दोपहर के समय हवा चलने के कारण झोंपड़ी के ऊपर से निकले बिजली के तार में स्पार्किंग हुई, जिससे निकली चिंगारी से झोंपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग की लपटे देखी तो वह बुझाने में लग गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पिछोर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
