टिकटॉक में नौकरी से जुड़ी जानकारी दी तो कंपनी ने नौकरी से निकाला
न्यूर्याक । अमेरिका में शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक काफी लोकप्रिय है। इस प्लेटफार्म पर लोग अपने डांस और अपने जीवन से संबधित हर छोटी चीज शॉर्ट वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, जब आप अपनी नौकरी से संबधित वीडियो शेयर करते है तो थोड़ा सोच समझ कर ही वीडियो बनाए जाने चाहिए। बेहतर यही होगा कि कंपनी से संबधित कोई भी जानकारी कम से कम ही शेयर की जाए। अमेरिका के डेनवर की एक लड़की को यही गलती करने की वजह से अपनी नौकरी गंवानी पड़ी, क्योंकि उसने अपनी नई नौकरी और उसमें उसे कितनी सैलरी मिल रही है, यह सब उसने टिकटॉक में शेयर कर दिया। लेक्सी लार्सन ने बताया कि कैसे उसे टेक इंडस्ट्री में नौकरी मिली और इसमें उसे सैलरी 70 हजार डॉलर की जगह 90 हजार डॉलर मिल रही है। इस वीडियो को लगभग 168000 व्यूज मिल चुके है। लेक्सी ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि सैलरी की जानकारी देने के चक्कर में कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। पिछले महीने पोस्ट किए गए वीडियो में लार्सन ने खुलासा किया कि उसकी सैलरी में कितनी वृद्धि हुई है। वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद कपंनी ने लेक्सी को नौकरी से निकाल दिया। बता दें कि लेक्सी की नौकरी दो हफ्ते पहले ही लगी थी। लेक्सी ने बताया टिकटॉक के कारण मेरी नौकरी चली गई।