टेरर फंडिंग केस: ED के सवालों का जवाब नहीं दे पाया शब्बीर शाह, आरोपों को नकारा

टेरर फंडिंग के मामले में श्रीनगर से गिरफ्तार कर दिल्ली लाए गए अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय यानि ED के सामने पेश किया गया. पूछताछ के दौरान शाह ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पाए. हालांकि ईडी ने शब्बीर की पत्नी बिलकिस शाह से भी इस मामले में पूछताछ की.

बुधवार को ED के सामने पुलिस के घेरे में पेश होने गए अलगाववादी नेता का कई मीडियावालों ने पीछा भी किया. हालांकि इस दौरान मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब शब्बीर शाह ने नहीं दिया. इसके बाद शब्बीर शाह चुपचाप ED के दफ़्तर के अंदर चले गए जहां उनसे आतंकियों को पैसे पहुंचाने के आरोपों की पूछताछ की गईलेकिन शब्बीर शाह, ED द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. जबकि कुछ दिन पहले हवाला कारोबारी असलम वानी ने दावा किया था कि उसने 3 बार हवाला के जरिए शब्बीर शाह और उसकी पत्नी बिलकीस शाह को पैसा पहुंचाया था.

 वहीं ED ने शब्बीर शाह की पत्नी बिलकीस शाह को भी पूछताछ के लिए बुलाया. उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की गई. ED के दफ्तर से बाहर निकले के बाद बिलकीस शाह ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया. उन्होंने कहा, 'हम कानून से ऊपर नहीं हैं, उन्हें जांच करनी है तो करें.'

सूत्रों के मुताबिक ED ने दावा किया है कि शब्बीर शाह की गिरफ्तारी के बाद घाटी में पत्थराबाजी की घटनाओं पर लगाम लगी है. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने ये भी बताया है कि इस गिरफ्तारी से काफी हद तक टेरर फंडिंग का खेल भी रुक चुका है.

बता दें कि 9 अगस्त को दिल्ली की एक अदालत ने गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इससे पहले ईडी ने अदालत के समक्ष दलील दी थी कि अलगाववादी नेता आतंक के लिए धन दे कर देश को बर्बाद कर रहा है जिसके बाद तीन अगस्त को अदालत ने उसे ईडी की हिरासत में भेजे जाने को मंजूरी दे दी थी.

 

आपको बता दें कि शब्बीर को 2005 अगस्त के उस मामले में हिरासत में लिया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने कथित हवाला डीलर, 35 साल के मोहम्मद असलम वानी को गिरफ्तार किया था. वानी वर्तमान में ईडी की हिरासत में है. ईडी का दावा है कि वानी ने पास से 63 लाख रुपए बरामद किए गए थे जिनमें से 52 लाख कथित तौर पर शब्बीर को दिए जाने थे. इससे पहले ईडी ने शब्बीर को समन जारी किए थे. अभियोजन पक्ष ने कहा था कि वानी ने दावा किया था कि उसने शब्बीर को 2.25 करोड़ रुपए दिए थे.

Leave a Reply