टैन्ट हाउस में लगी भीषण आग : 50 लाख का नुकसान
हाथरस । जिला हाथरस टैन्ट लाईट कैटरिंग व फूल व्यापारी एसोसियेशन के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार पंडाजी की गांव कोटा स्थित पंडा टैन्ट हाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां पर हडकम्प मच गया और ग्रामीण आग बुझाने के लिये दौड़ पड़े तथा 4 दमकलों के पहुंचने पर ग्रामीणों के सहयोग से दमकलों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई। आग से बड़ी संख्या में टैन्ट का करीब 50 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने की सूचना पाकर एसोसियेशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष हरीमोहन शर्मा गुरूजी अपने साथियों के साथ गांव कोटा पहुंच गये और आग लगने के बारे में जानकारी ली। श्री गुरूजी ने जानकारी लेने के बाद कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा और उनसे राहत कोष से सहायता दिलाने की मांग की जायेगी।
श्री गुरूजी के साथ भूपेन्द्र दयाल शर्मा, गंगासरन सैनी, शीलेन्द्र कुमार शर्मा, हाजी साविर अली, बालकिशन, बालो गुरू, गोपाल वार्ष्णेय, ओमा लाला, मुरारीलाल पचौरी, जौली पंडित, अनिल दीक्षित, बंटी आदि टैंट व्यापारी साथ थे।