टॉप ऐथलीटों को मिलेगा ₹50 हजार का स्टाइपेंड

नई दिल्ली
तोक्यो ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को स्टाइपेंड के तौर पर 50 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। यह जानकारी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को दी। खेलमंत्री के ऐलान से इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मंत्रालय ने ओलिंपिक टास्क फोर्स द्वारा सुझाई गई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने किया था।

सरकार ने टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम के तहत 152 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस फैसले के बाद इन सभी खिलाड़ियों को स्टाइपेंड का फायदा मिलेगा। स्टाइपेंड 1 सितंबर से मिलेगी। खेल मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'मंत्रालय ने तोक्यो, सीडब्ल्यूजी और एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे 152 खिलाड़ियों के लिए 50 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड तय किया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह स्टाइपेंड 1 सितंबर 2017 से मिलेगा। हम अपने चैंपियंस को सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

मंत्रालय इस स्कीम के तहत तैयारी कर रहे सभी खिलाड़ियों के सम्पर्क में है। इन सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और खान पान को लेकर खास तवज्जों दी जा रही है।

Leave a Reply