ट्रंप के शासन में दक्षिण चीन सागर नीति में नहीं हुआ परिवर्तन: विदेश मंत्रालय
बीजिंग: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद दक्षिण चीन सागर पर अमरीकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । विदेश विभाग की एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
पूर्वी एशिया एवं प्रशांत मामलों की कार्यवाहक सहायक सचिव सूजैन थॉर्नटन ने यहां बताया कि ट्रंप के नए राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दक्षिण चीन सागर को लेकर अमरीका के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है । गौरतलब है कि एक अमरीकी नौसैनिक युद्धपोत ने दक्षिण चीन सागर के विवादित स्प्रैटली द्वीप समूह में मिसचीफ रीफ के पास कल नौवहन अभ्यास किया था । ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमरीका का दक्षिण चीन सागर में अमरीका का यह पहला अभ्यास था जिससे चीन में नाराजगी है।