ट्रेनिंग के दौरान हादसे में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत

वॉशिंगटन । अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में 3 सैनिकों की मौत हो गई। 3 अन्य सैनिक घायल हैं। अमेरिकी सेना ने इस बारे में नहीं बताया है कि हादसा कैसे हुआ। सिर्फ इतना बताया गया कि जॉर्जिया के फोर्ट स्टिवर्ट में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा हुआ। सेना ने अपने बयान में कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है। अमेरिकी सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, 'हादसे की चपेट में 6 सैनिक आए, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 3 को विन आर्मी कम्यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी चोटों का आंकलन किया जा रहा है।' अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, सैनिक एक बख्तरबंद गाड़ी पर सवार थे जो पानी में गिर गई। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 घायल सैनिकों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 
 

Leave a Reply