ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाले

जयपुर । राजधानी के एसएमएस अस्पताल परिसर में स्थित एटीएम बूथ से रुपए निकालने गए व्यक्ति को मदद का झांसा देकर शातिर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से हजारों रुपए निकालकर चपत लगा दी। इस संबंध में मोतीडूंगरी थाने में मामले दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि पदमपुर गंगानगर निवासी महावीर ने मामला दर्ज कराया है कि वह अपने बेटे राजकुमार के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आया हुआ है। एसएमएस अस्पताल स्थित एसबीआई एटीएम बूथ से रुपए निकालने गया था। मशीन में एटीएम कार्ड व पिन डालने के बाद भी रुपए नहीं निकले। तभी बूथ में पहले से खड़े युवक ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला और पिन डालकर रुपए निकालकर दे दिए। इस दौरान नजर बचाकर शातिर ने एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपए लेकर वहां से जाने के कुछ देर बाद ही एटीएम कार्ड के जरिए शातिर ने बैंक खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर एटीएम कार्ड संभालने पर वह एटीएम तरफ गया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply