डीपी में लगी आग ने मचाया तांडव

तीन दुकानें जलकर रखा, 45 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
भोपाल।
राजधानी के एमपी नगर इलाके में स्थित चित्तोड़ काम्प्लेक्स के पास मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सड़क किनारे लगे डीपी में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे बढ़ती आग ने जल्द ही विकराल रूप  धारण कर लिया।भीषण हुई आग की चपेट में डीपी के आसपास लगी चार दुकानें इसकी चपेट में आ गई। जिसमें तीन दुकानें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण डीपी में भरे आयल ने भी आग पकड़ ली। जिससे आग काफी भयानक हो गई। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही आग पर काबू पाने के प्रयास किये लेकिन आग तेजी से भड़की और विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के45मिनट बाद पहली दमकल मौके पर पहुंची जिसकेबाद तीन और दमकलों को मौके पर बुलाया गया जिसकी मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। डीपी के पास स्थित करीब दो बजे डीपी में अचानक शार्ट हुआ। जिसके बाद उसमें से चिनगारियां निकलने लगी जोरदार आवाज से निकल रही चिनगारियों से बिजली के केवल बायरों ने अचानक आग पकड ली। जिसके बाद ट्रांसफार्मर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। शिवेन्द्र ने आगे बताया कि इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस में दी साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी साथ ही अपने रफ्तार पर अन्य लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास करते हुए उस पर पानी डाला। इसी बीच गर्म हुए ट्रांसफार्मर के आयल ने आग पकड़ ली। और बेकाबू हुई आग ने शिवेन्द्र के सांची पार्लर, कमलेश की चाय की दुकान,अमित सराठे की जूते, चप्पल सुधारने की गुमठी सहित  अमित सराठे की कटिंग की दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। डीपी के साथ ही चारों दुकानों में आग लगने से आग विकराल हो गई। साथ ही बिजली के वायर भी आग में जलकर सड़क पर टूट कर गिरने लगे।
आगे से प्रभावित हुए दुकानदारों का कहना है कि सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद पहली दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सांची पार्लर पूरी तरह आग की चपेट में आकर जल चुका था। मौके पर पहुंची दमकल कमिर्यों ने तुरंत ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये। इसी बीच बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। आग पर काबू पाने के बाद आसपास के इलाके की बिजली व्यवस्था को बंद कर दिया गया। इसी बीच  हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर जा पहुंची। आग की आग की चपेट में आकर सांची पार्लर सहित अन्य दो  गुमठियों में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। प्रभावित दुकानदारों का आरोप है कि जिस डीपी में मंगलवार को भीषण आग लगी है, उसमें पहले भी कई बार आग लग चुकी है। जिसकी शिकायत के कई बार बिजली विभाग में कर चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दुकानदारों का आरोप है कि यदि बिजली विभाग द्वारा लापरवाही नहीं बरती जाती तो आज यह हादसा नहीं होता। इसके साथ ही दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने को लेकर भी खासा आक्रोश नजर आया।

Leave a Reply