डेरा सच्चा सौदा केसः हवाई किराए पर असर, हुआ डबल से ज्यादा

नई दिल्ली . डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में शुक्रवार को अदालत में आने वाले फैसले से पहले ही दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच आना जाना महंगा हो गया है। इस विवाद के हिंसक होने की आशंकाओं के बीच हवाई किराए लगभग डबल या उससे भी ज्यादा हो गए हैं। उधर दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी ट्रेनें फुल हैं जबकि रेलवे ने एहतियात के तौर पर कुछ पैसेंजर और कम महत्व की ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पिछले साल हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए अब पैसेंजरों ने एहतियात के तौर पर दिल्ली से चंडीगढ़ आने जाने के लिए एयरलाइंस की ओर रुख किया है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि इस रूट पर हवाई किरायों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। कुछ मामलों में यह डबल से भी ज्यादा हो गए हैं। अब यह माना जा रहा है कि शुक्रवार को अदालत के फैसले के बाद अगर शांति बनी रहती है तो जल्द ही ये किराए कम हो जाएंगे, लेकिन अगर हिंसा हुई तो बची हुई विमान टिकटों की दरों में और तेजी से बढ़ोतरी होगी।

ट्रेवल एजेंट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल के मुताबिक आमतौर पर दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच हवाई किराए डेढ़ से लेकर तीन हजार के बीच ही होते हैं, लेकिन बाबा गुरमीत राम रहीम के बारे में अदालत के आने वाले फैसले की जानकारी आने के बाद से ही हवाई किरायों में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। गोयल का कहना है कि इस रूट पर शताब्दी जैसी ट्रेनें भी फुल हैं, इसलिए हवाई यात्रा करने वालों की तादाद में बढ़ोतरी हो गई है। जिसका नतीजा यह है कि एयरलाइंस के किराए बढ़ गए हैं।

स्पाइसजेट की फ्लाइट का किराया 7992 रुपये तक पहुंच गया है जबकि जेट एयरवेज का किराया छह हजार से ऊपर पहुंच गया है। इसी तरह से विस्तार और इंडिगो के किराए भी साढ़े चार हजार से ऊपर चले गए हैं।

गोयल का कहना है कि अगर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मामला निपट जाता है तो जल्द ही हवाई किराए भी कम हो सकते हैं। हालांकि अभी भी 29 अगस्त के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए हवाई यात्रा के लिए टिकट दो हजार से लेकर 2100 रुपये में उपलब्ध हैं। अभी सितंबर का टिकट बुक कराने पर चंडीगढ़ के लिए हवाई टिकट दो हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध हैं। गोयल का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह हवाई यात्रा के लिए टिकटों की ऊपरी सीमा तय करे। यह भी हो सकता है कि सरकार हर रूट पर आने वाला एयरलाइंस का खर्च देखे और उस खर्च के ऊपर 100 फीसदी और जोड़कर अपर लिमिट तय कर दे ताकि एयरलाइंस मौके का नाजायज फायदा न उठा सकें।

उधर, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि इस मामले को देखते हुए कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैंं लेकिन शताब्दी और राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में से किसी को रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर और कुछ कम महत्व की ट्रेनें ही रद्द की जा रही हैं। गुरुवार को छह ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि शुक्रवार को ऐसी 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे स्थिति पर नजर रखे हुए है और वह जरूरत के मुताबिक कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply