ढाका यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को परोसा बीफ, ठेकेदार को निकाला
बीफ पर बवाल अब भारत से बाहर भी होने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश की प्रसिद्ध ढाका यूनिवर्सिटी में कथित रूप से बीफ सर्व करने पर कैंटीन के ठेकेदार को निकाल दिया गया। आरोप है कि ऐसा करके उसने समुदाय विशेष के छात्रों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया।
मामले पर यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में बीफ की इजाजत कभी नहीं थी, क्योंकि यह सनुदाय विशेष के लिए मना है।
उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जाकिर बिना परमिशन के कैंटीन चला रहा था।
जबकि जाकिर का कहना है कि उन्होंने (यूनिवर्सिटी) ऐसा इसीलिए किया क्योंकि वह जबरन वसूली का विरोध कर रहा था।
मामला गरमाने के बाद फिलहाल यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी को एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।