तमिल फिल्म में नजर आयेंगे इरफान पठान 

चेन्नई । पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब एक तमिल फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता विक्रम के साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माताओं ने इस क्रिकेटर के फिल्म से जुड़ने की घोषणा की है। इसका निर्देशन अजय गननमुथु कर रहे हैं। अभी इस फिल्म का नाम अस्थायी तौर पर ‘चियान विक्रम 58’ रखा गया है। विक्रम को उनके प्रशंसक ‘चियान’ कहते हैं। फिल्म के सहनिर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें इरफान पठान को फिल्म में शामिल करने पर गर्व है और इसमें भी वह क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे।
 

Leave a Reply