तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
इन्दौर । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज केंद्र सरकार के सी.जी.ओ. भवन परिसर में एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो (एफ.ओ.बी.), नेहरू युवा केंद्र, सखी उद्यमिता विकास एवं मानव कल्याण संस्थान, नर्मदांचल ग्रामीण विकास संस्थान और एकलव्य युवा मंडल के सन्युक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक मधुकर पवार ने प्रतिभागियों को तम्बाकू के किसी भी प्रकार के उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हें यह भी संकल्प दिलाया गया कि वे अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों को भी तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बतायेंगे तथा तम्बाकू के उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर पवार ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसे जानलेवा रोग के अलावा ह्रदय रोग, क्षय रोग, पुरूषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन जैसी समस्यायें भी आ सकती हैं। उन्होने कहा कि ईच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से तम्बाकू के उत्पादों के सेवन से मुक्ति पाई जा सकती है. पवार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है तथा धूम्रपान करने वालों पर दो सौ रूपये के दण्ड का प्रावधान भी है। तम्बाकू के उत्पादों जैसे बीड़ी, सिगरेट और गुटकों के पाऊचों पर चेतावनी भी लिखी जाता है लेकिन जागरूकता से ही तम्बाकू के उत्पादों के सेवन पर रोक लगाई जा सकती है। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समंवयक श्रीमती तारा पारगी ने कहा कि वर्तमान समय में तम्बाकू के उत्पादों का सेवन युवा वर्ग ही सबसे ज्यादा कर रहा है इसलिये परिवार के बड़े सदस्यों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे उन पर नजर रखें और उसके साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हुये उसे व्यस्त रखने का प्रयास करें जिससे वह अकेलापन महसूस नहीं करेगा। कार्यक्रम में राजकुमार बागड़ी, सखी उद्यमिता विकास एवं मानव कल्याण संस्थान की अध्यक्षा सुश्री प्रभा पोरवाल और नर्मदांचल ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण मालवीय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मौजूद कुछ वाहन चालकों ने अपने अनुभव बताते हुये कहा कि वे पहले बीड़ी सिगरेट पीने के साथ गुट का भी खाते थे लेकिन जबसे इनका सेवन करना छोड़ा है, जब से बेहतर मह्सूस कर रहे हैं। लेखापाल विजय यादव ने संचालन किया। क्षेत्रीय प्रचार सहायक किशोर गाठिया ने आभार माना।