तारापुर हाट बाजार में आग से 100 से ज्यादा दुकानें स्वाहा

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल में होलिका दहन से पहले रात 9 बजे अचानक आग लग गई। लोगों के देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की वजह से तारापुर हाट बाजार की 100 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी पहुंचीं, लेकिन लपटें इतनी भयावह थी कि दुकानों को खाक होने से बचाया न जा सका। आग से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हाट बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने से कम से कम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की आशंका है। इस बाजार में किराना, मनिहारी, हार्डवेयर, तेल मिल, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, मिठाई की दुकान समेत कई चाय-पान के ठेले और दुकानें भी थीं। तारापुर हाट बाजार में दुकान चलाने वाले कई लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस बाजार में छोटी-छोटी दुकान चलाने वालों को आग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। खासकर होली और अन्य त्योहारों को देखते हुए इन दिनों हाट बाजार में गहमा-गहमी ज्यादा रहती थी, लेकिन अगलगी की घटना ने दुकानदारों के उत्साह पर पानी फेर दिया।

Leave a Reply