तीन तलाक पर SC का फैसला: मोदी ने बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस ने भी जताई खुशी

नई दिल्ली . तीन तलाक खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक बताया है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय का ट्रिपल तलाक पर फैसला ऐतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार देता है और महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम है।' इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत।' बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों वाली बेंच के तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है।

कांग्रेस की सधी प्रतिक्रिया

कोर्ट के फैसले के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन तलाक इस्लाम के खिलाफ है। सुरजेवाला ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। इस फैसले से सब पक्ष संतुष्ट भी होंगे और यह विवाद खत्म हो जाएगा।' वहीं, ट्रिपल तलाक के पक्ष में कोर्ट में दलीलें रखने वाले कांग्रेस नेता और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'हम फैसले का सम्मान करते हैं। यह पर्सनल लॉ की हिफाजत करता है और साथ ही ट्रिपल तलाक की प्रथा की निंदा करता है।'

योगी के मंत्री ने कहा, मुस्लिम पर्सनल बोर्ड पर दर्ज हो केस

 

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद जिस तरह की बातें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा है, उसका कोई आधार नहीं है। रजा ने कहा, 'उसकी हैसियत क्या है? वह एक एनजीओ है। उस पर तो मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। बोर्ड 10 सितंबर को भोपाल में मीटिंग बुलाने की बात कह रहा है। एक नहीं ऐसी 10 मीटिंग बुलाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना चुका है।' वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह फैसले का सम्मान करते हैं। ओवैसी के मुताबिक, फैसले को हकीकत की जमीन पर उतारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Leave a Reply