तो इसलिए गर्मियों में खूब पिया जाता है जलजीरा

गर्मियों में एक वेलकम ड्रिंक के तौर पर सर्व किया जाता है जल जीरा. भोजन से पहले इसका सेवन करना आपकी भूख बढ़ा सकता है. इसे गर्मी में पीने से कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं. 

विधि
– जलजीरा पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.
– हाजमा सही रखने में बहुत मददगार साबित होता है जलजीरा.

– खाने से पहले एक गिलास जलजीरा पीने से भूख अच्छे से लगती है.

– जलजीरा पीने से शरीर को अंदर तक ठंडक मिलती है.

– हेल्थ कॉन्शस लोगों के लिए भी बेस्ट है जलजीरा पीना.

– गैस्ट्रिक से होने वाली सीने में जलन से आराम दिलाता है जलजीरा.
 

Leave a Reply