थाना प्रभारी के चेम्बर में विधायक को गाली, कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी से की शिकायत
बिलासपुर । थाना प्रभारी के चेंबर में बैठकर विधायक को गाली देने का मामला तूल पकड़ लिया है। विधायक के समर्थकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए थाना प्रभारी को तत्काल हटाने और गाली देने वाले कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और जल्द ही अकबर खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में आ गई है।
शहर विधायक शैलेश पांडे को सिविल लाइन टी आई के कक्ष में बैठकर गाली गलौज करने के मामले ने विधायक के समर्थक आक्रोशित है। आज नगर निगम के पार्षदों समेत कांग्रेश के शहर विधायक के समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में टीआई सिविल लाइन के कक्ष में बैठकर अकबर खान के द्वारा शहर विधायक को गाली गलौज देने की घटना को घोर आपत्तिजनक और आपराधिक बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि तत्काल टीआई सिविल लाइन को उसके पद से हटाकर अकबर खान के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेंद्र जायसवाल, शहजादी कुरैशी, अखिलेश गुप्ता बंटी, जुगल किशोर गोयल, रामा बघेल, भरत कश्यप,सुबोध केसरी, अजरा खान, दीपांशु श्रीवास्तव, काशी रात्रे, मोनू अवस्थी, अर्जुन सिंह, अनुराग पांडे, शाश्वत तिवारी, रेहान रजा, आशा सिंह भरत जुर्ययानी, आदर्श पवार कप्तान खान, और बाबा पांडे आदि शामिल थे इन सभी ने जिला पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के जरिए कहा है कि यदि 31 अक्टूबर तक अकबर खान पर आपराधिक मामला दर्ज करने तथा टीआई सिविल लाइन को वहां से हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो 1 नवंबर को सिविल लाइन थाने का घेराव और चक्का जाम किया जाएगा।