दिगम्बर जैन विद्यालय में समर कैम्प का शुभारंभ 

भोपाल।  पुराने शहर के चौक स्थित दिगम्बर जैन विद्यालय में प्ले स्कूल के द्वारा समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। समर कैम्प में 3 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के लगभग 400 बच्चों द्वारा नामांकन कराया गया है। समिति के सचिव संजय ’बंटू‘ ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को नि:शुल्क डांस, क्ले वर्क, क्राप्ट, केलीग्राफी, पेंटिंग, मेहंदी, थ्री-डी पेंटिंग, चॉकलेट, बाल्स मैकिंग, टी-शर्ट प्रिंटिंग, कम्प्यूटर सहित विभिन्न विधाओं का शिक्षण व प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दिया जावेगा। 
समापन 30 मई को होगा। शुभारंभ अवसर पर विद्यालय समिति के अरविंद जैन 'सुपारी', संजय 'बंटू', वीरेन्द्र हुंडी, सुभाष जैन, डॉ. विपिन जैन ’एमपीटी‘, अनुराग जैन आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply