दिल्ली-एनसीआर में भी डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी, आनंद विहार में ट्रेन को लगाई आग

नई दिल्ली . साध्वी के यौनशोषण के मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक उत्पात मचा रहे हैं। पंजाब और हरियाणा में हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर भी पहुंच चुकी है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गुरमीत के समर्थकों ने रीवा एक्सप्रेस के 2 डिब्बों को आग के हवाले कर दी। इसके अलावा शाहदरा में डेरा समर्थक गुंडों ने डीटीसी की बस को आग के हवाले कर दिया। दिल्ली में कुल 7 जगहों पर डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा और आगजनी की खबर है।

यूपी के गाजियाबाद में भी डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोनी में गुरमीत समर्थकों ने 2 बसों में आग लगा दी। लोनी में गोलचक्कर के पास यूपी की एक बस में आगजनी हुई है। बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद करेजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply