दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवान ने यात्री के पास से बरामद किए 43 लाख रुपये

 

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान ने एक यात्री के पास से काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा का कुल मूल्य 43 लाख रुपये है। आरोपित यात्री दिल्ली से दुबई जाने की जुगत में था। सीआइएसएफ अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल-3 पर यात्री की गतिविधियां सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध नजर आई। चेक इन एरिया में निगरानी व खुफिया यूनिट के कर्मचारियों ने यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देख, उस पर निगरानी रखनी शुरू की।

फिर इसकी सूचना सेक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में तैनात सीआइएसएफ कर्मियों को भी दी गई, जहां उसके हैंड बैग की तलाशी के दौरान यह रकम पकड़ में आई। आरोपित यात्री को यहीं पकड़ लिया गया। आरोपित का नाम मो. आरिश है। पूछताछ में उसने सीआइएसएफ कर्मियों को बताया कि उसे स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 705 से दुबई जाना था। हैंड बैग को खोल कर जांच करने पर उसमें से 50 हजार यूरो, छह हजार सऊदी रियाल और 440 दिरहम मिले। पूछताछ करने पर न तो उसने संतोषजनक जवाब दिया और न ही कोई वैध दस्तावेज पेश किया। मामले की जानकारी सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई। आरोपित यात्री को आगे की छानबीन के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया।

उधर बुराड़ी इलाके में दंपती से लूटपाट के मामले में पुलिस ने बदमाश राशिद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि 12 सितंबर को बुराड़ी निवासी प्रिंस अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। इस दौरान तीन बदमाश मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। शिकायत के बाद एसीपी स्वागत पाटिल के नेतृत्व में टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद राशिद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply