दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की डिग्री रद्द, सीनेट ने लिया फैसला
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री को अंतिम तौर पर रद्द कर दिया गया है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने सीनेट की सोमवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगा दी.
इससे पहले दिसम्बर 2016 में ही परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस पर सहमति बन गयी थी. जितेंद्र तोमर पर आरोप था कि उनकी ग्रेजुएशन और एलएलबी की डिग्री फर्जी है. दिल्ली पुलिस की एक टीम भी विश्वविद्यालय में जा कर जांच कर लौट चुकी है.
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तोमर ने इसी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने का दावा किया था और उनका कहना है कि उनकी डिग्री 100 फीसदी सही है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग और 2 दिसंबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में तोमर की डिग्री रद्द करने की सिफारिश की गई थी.
इसके साथ ही मामले में आरोपी 14 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई थी. इस फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने हाल ही में करीब 4 हजार पन्नों की चार्जशीट भी दायर की है.
इसमें पूर्व मंत्री सहित 16 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें मुंगेर लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सिंह भी शामिल हैं.