दिल्ली निशाने पर: राजधानी के 5 बड़े बाजारों पर आतंकियों की नजर

नई दिल्ली |  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के तीन आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि संगठन प्रमुख आदिल ठोकर ने दिल्ली के पांच महत्वपूर्ण बाजारों के बारे में जानकारी हैरिस मुश्ताक खान से मंगाई थी। हैरिस दिल्ली प्रवास के दौरान राजधानी से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने को तैयार हो गया था। 

हालांकि, उस वक्त उसे मालूम नहीं था कि आखिरकार उसके साथ दोस्ती करने वाले सरगना आदिल का दिल्ली को लेकर आखिर साजिश क्या है। वह जब दिल्ली से जम्मू पहुंचा तब उसे पता चला कि आदिल दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है।  

ये पांच आतंकी हैं 

आईएसआईएस के जम्मू-कश्मीर यूनिट के इस मॉड्यूल के जिन पांच लोगों के दिल्ली आने का कार्यक्रम तय था, उनमें सरगना आदिल ठोकर, इश्ताक, परवेज, मुसैब और एहतेशाम बिलाल शामिल हैं। इन नामों का खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आतंकियों हैरिस मुश्ताक खान, ताहिर अली खान और आसिफ सुहैल नदाफ ने किया। पांचों की बाहर से मदद की तैयारी कर रहे छह लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

ये हैं प्रमुख बाजार

– करोल बाग

– कनॉट प्लेस

– साउथ एक्स

–  सदर बाजार 

– सरोजिनी नगर

Leave a Reply