दिल्ली पुलिस में 5 हजार से ज्यादा नौकरियों के मौके

असम में असिस्टेंट इंस्पेक्टर (एक्साइज) और एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए अब बस तीन दिन बचे हैं। 25 जुलाई को आवेदन की आखिरी तारीख है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इससे पहले हर हाल में आवेदन करें। वहीं, दिल्ली पुलिस में भी बंपर भर्तियां निकली हैं। यहां 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। खास बात है कि दिल्ली पुलिस में ये भर्तियां महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए निकली हैं। आइए इन दोनों ही राज्यों में निकली नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं..

असम में राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट इंस्पेक्टर (एक्साइज) और एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होनी है। 25 जुलाई आवेदन की आखिरी तिथि है। इन पदों के लिए निकली भर्तियों में शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें। यहां  असिस्टेंट इंस्पेक्टर (एक्साइज) पद के लिए 44 रिक्तियां निकली हैं जबकि  एक्साइज कॉन्सटेबल के लिए 159 रिक्तियां निकली हैं।इन पदों के लिए आवेदन करने वाले  उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 38 साल मांगी गई है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन www.slprbassam.in के जरिए कर सकते हैं

दिल्ली पुलिस में बंपर भर्तियां
दिल्ली पुलिस ने बंपर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत 5846 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। पुरुषों के लिए 3902 पदों पर और महिलाओं के लिए 1944 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें

दिल्ली पुलिस की भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 5200–20200 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 साल की उम्र सीमा रखी गई है। जबकि ओबीसी के लिए 18 से 27 साल और एससी/एसटी  उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 साल की उम्र सीमा रखी गई है। इन भर्तियों के तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply