दिल्ली में आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे सड़क का हिस्सा धंसा, यातायात प्रभावित
दिल्ली राजधानी में शनिवार को आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क का एक हिस्सा पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण धंस गया। इसके चलते इलाके में यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए कहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्वीट किया, “आईआईटी रेड लाइन (ट्रैफिक सिग्नल) के पास सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद अधचीनी से आईआईटी जा रहे यातायात को अधचीनी से कटवरिया सराय की तरफ मोड़ दिया गया है।”
दिल्ली पुलिस के जवान की कार सड़क में समाई, बाहर निकालने को मंगानी पड़ी क्रेन…
इससे पहले 19 जुलाई को राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक कार ड्राइवर समेत सड़क में ही समा गई थी। गनीमत रही कि इस घटना में कार चले रहे दिल्ली पुलिस के जवान अश्वनी कुमार बाल-बाल बच गए थे। अश्वनी कुमार उस दिन अपनी आई10 कार में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। जब वह द्वारका में अतुल्य मार्ग पर पहुंचे तो अचानक सड़क धंसने से उनकी कार सड़क के अंदर समा गई थी। घटना के दौरान वह भी कार के अंदर फंस गए थे।
सड़क पर अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका। हादसे के वक्त सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक शहर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने शाम तक मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर शनिवार को मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। साथ ही राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताते हुए कई स्थानों पर यातायात बाधित होने की चेतावनी दी थी। विभाग ने रविवार के लिए 'येलो' अलर्ट और सोमवार के लिए फिर से 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।