दिल्ली में एक परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी की
नई दिल्ली: यहां रोहिणी के राजीव नगर एक्सटेंशन इलाके में आज एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि राजेश गुप्ता (40) उनकी पत्नी उमा गुप्ता (35) और उनकी बेटी श्वेता गुप्ता (14) अपने घर में मृत मिले।
पुलिस ने कहा कि राजेश का शव लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी और बेटी का शव पलंग पर पड़ा था। उनकी गर्दन पर गला घोंटे जाने के निशान थे। पुलिस ने कहा कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें परिवार ने इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने कहा कि पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का लगता है।