दिल्ली में 3 जनवरी से छात्र-छात्राएं लगवा सकेंगे कोरोना रोधी टीका

 

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग की कड़ी में किशोरों (15-18 वर्ष) के टीकाकरण के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए 3 जनवरी से देश के सभी राज्यों में एक साथ इनका टीकाकरण शुरू होगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा टीकाकरण स्थल पर जाकर भी पंजीयन कराया जा सकता है।

यहां पर बता दें कि 1 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए CoWIN प्लेटफार्म पर वैक्सिनेशन का पंजीकरण शुरू होगा। इसके सबसे पहले CoWIN प्लेटफार्म पर जाना होगा। यहां टीकाकरण के लिए सामान्य जानकारी अपलोड करनी होगी।  इस कड़ी में 10 वीं कक्षा  का आइ कार्ड देना होगा। लोग चाहें तो मोबाइल फोनलैपटाप और पीसी और इंटरनेट के जरिये भी कोरोना टीके के लिए समय बुक करवा सकते हैं।

टीकाकरण के लिए किशोर तैयार, दिख रहा उत्साह

तीन जनवरी 2022 से देश में किशोरों का टीकाकरण भी शुरू जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों 15 से 18 वायु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण की घोषणा की, जिसके बाद से किशोर भी टीका लगवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। एक जनवरी 2022 से कोविन एप पर पंजीकरण की शुरुआत हो जाएगी। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी। किशोर अपने स्कूल के पहचान पत्र के जरिए कोविन एप में पंजीकरण करा सकते हैं।

कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर जहां सरकार व प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं, यमुनापार के किशोरों में भी इसे लेकर उत्साह नजर आ रहा है। वाट्सएप व फोन के माध्यम से दोस्त भी आपस में एक दूसरे को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए किशोर बढ़ चढ़कर इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए आगे आ रहे हैं।

Leave a Reply