दुधमुंही बच्ची के रोने से परेशान मां ने उसे कूड़ेदान में फेंका
दिल्ली में एक दुधमुंही बच्ची के रोने से परेशान मां ने उसे कूड़े के ढ़ेर में फेंक दिया. एनडीटीवी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार की है. जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने उसे वहां से निकाला, लेकिन बुरी तरह घायल इस बच्ची की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई.
यह मामला पूर्वी दिल्ली के विनोदपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिवारवालों ने पहले उसके गायब होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया. उसने इलाके में पूछताछ की तो किसी ने बताया कि उसने बच्ची की मां को कूड़ेदान में एक थैला फेंकते देखा है. इसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की. थोड़ी ही देर में उसने मान लिया कि उसने बच्ची को ही कूड़ेदान में फेंका है. उसने बताया कि वह बच्ची के लगातार रोने से परेशान हो गई थी.
इसके बाद पुलिस बिना समय गंवाते हुए कूड़ेदान में से बच्ची को निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. फेंकने से लगी चोट के चलते उसके सिर में फ्रैक्चर हो गया था. हालत बिगड़ती देख बच्ची को गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई.