दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस, बिल गेट्स को पीछे छोड़ा
ई-कॉमर्स रिटेलर कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने बिल गेट्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार इस समय बेजोस के पास 90.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के पास 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के बंद होते समय बिल गेट्स 90 बिलियन डॉलर के साथ अमीरों की सूची में पहले नंबर पर थे जबकि बेजोस 89 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे. गुरुवार को अमेजन के शेयरों में बढ़ोत्तरी ने बेजोस को 90 अरब डॉलर के साथ इस सूची में ऊपर धकेल दिया, अमेजन के स्टॉक में करीब 15 डॉलर प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई और माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई. इसके साथ ही बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. आपको बता दें 61 वर्षीय माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स मई 2013 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे.
बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने वाले सातवें व्यक्ति हैं और गेट्स और बर्कशायर हाथवे सीईओ वॉरन बफेट के अलावा वैश्विक रैंक में शीर्ष स्थान पर तीसरे अमेरिकी हैं. लगभग 20 साल पहले वो अरबपतियों की सूची में शामिल हुए थे.