देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 24506 हुई, अब तक 775 की मौत
नई दिल्ली| देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्र द्वारा महंगाई भत्ता रोकने पर पूर्व पीएम ने दी प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोकने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों पर इस स्तर पर कठिनाइयों को थोपना आवश्यक नहीं है।रमजान के दौरान दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी में जरूरी सामान की खरीदारी करते लोग। खरीदारी करने आए एक व्यक्ति ने बताया कि यहां फल नहीं मिल रहे हैं, थोड़ा बहुत ही सामान मिल रहा है।गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर की सड़कें और बाजारों में लॉकडाउन के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। अजमेरी गेट, राजा पार्क, रामगंज, वैशाली नगर के दृश्य। जयपुर में कुल 776 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2034 है।
देशभर में संक्रमितों की संख्या 24506 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है।
