देश में दो हिन्दुस्तान नहीं बनने दूंगा-राहुल गांधी

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चूरू के सरदारशहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि मोदीजी ने 15 लाख रुपए बैंक में डालने का वादा किया था लेकिन वह पूरा नहीं कर सकें। हम आपसे वादा करते हैं कि पांच करोड़ महिलाओं को बैंक अकाउंट में 72000 रुपए सालाना डालेंगे। इससे पच्चीस करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। मोदी सरकार ने युवाओं ,महिलाओं और किसानों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाल दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है केंद्र की सत्ता में आने पर कांग्रेस न्याय योजना के तहत पांच करोड़ महिलाओं के खाते में 3.60 लाख रुपये सालाना डालेगी, 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी, दस लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार देगी तथा देश का कोई भी किसान कर्ज न चुका पाने की वजह से जेल में नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहूल चौकसी, विजय माल्या देश का पैसा लेकर भाग गए। यदि उनको जेल में नहीं डाला जाएगा तो किसानों को भी ऋण नहीं चुकाने पर जेल में नहीं डाला जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा कि देश में दो हिन्दुस्तान नहीं बनने दूंगा। उन्होने कहा कि नोटबंदी से देश को काफी नुकसान हुआ है। मोदी सरकार ने लगातार झूठ बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पर चौकीदार चोर के नारे भी लगवाए। हमारी सरकार बनते ही दो दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आम आदमी की आवाज को बुलंद किया है।

Leave a Reply