”दे ताल-भोपाल”  में शहर के नागरिकों ने लिया खेलकूद, व्यायाम एवं मनोरंजन का आनन्द 

भोपाल । शहर के नागरिको को स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ्य, खेलकूद, व्यायाम  आदि के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने तथा आपसी मेल-मिलाप कर बेहतर सामाजिक सौहार्द बनाने के दृष्टिगत आयोजित "दे ताल-भोपाल"  में शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में बोट क्लब पहुंचकर विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ ही योगा, व्यायाम आदि में भाग लिया और मंच से सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां भी दी।  
नगर निगम भोपाल द्वारा बी.सी.एल.एल. एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "दे ताल भोपाल"  के दूसरे आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने बोट क्लब वन बिहार रोड पर विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, गली क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टु, फ्रीस्बी, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद, स्केटिंग, साईकिलिंग के अलावा स्वास्थ्य तथा फिटनेस संबंधी गतिविधियों जुम्बा, एरोबिक्स एवं योगा आदि का लुत्फ उठाया।  

Leave a Reply