दो घंटे पहले मिली खुशी बदल गई मातम में, अंजलि दे गई कभी न भुलाना वाला दर्द

मोखरा गांव की रहने वाली अंजलि ने परिजनों से वादा किया था कि वह 12वीं में अच्छे अंक लाकर उनका नाम रोशन करेगी। विज्ञान संकाय की छात्रा अंजलि ने 88 फीसद अंक हासिल कर अपना वादा भी पूरा किया, लेकिन परिणाम आने के दो घंटे बाद ही खुशी मातम में बदल गई और अंजलि परिवार को न भुलाने वाला दर्द दे गई। उसकी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। वह कोचिंग से घर लौट रही थी तो एक कार ने उसकी स्‍कूटी को टक्‍कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

12वीं में 88 फीसद अंकों से पास हुई छात्रा, दो घंटे बाद सड़क हादसे में मौत

मोखरा के छाज्याण पंचायत की रहने वाली अंजलि (18) ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा थी। फिलहाल वह रोहतक के एक कोचिंग सेंटर पर कोचिंग ले रही थी। बुधवार दोपहर बाद आए रिजल्ट में उसने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए। काेचिंग सेंटर से ही अंजलि ने अपनी मां और भाई-बहन को फोन कर खुशखबरी सुनाई। पूरे परिवार में खुशी का छा गया। परिवार के सदस्‍य उसके कोचिंग से घर लौटने का इंतजार करने लगे।

रोहतक में कोचिंग कर लौट रही थी मोखरा की अंजलि, कार ने स्‍कूटी को मार दी टक्‍कर

शाम करीब छह बजे अंजलि जब अपनी स्कूटी पर रोहतक से घर जा रही थी तो मदीना के आकाशवाणी केंद्र के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।

इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और खुशियां मातम में बदल गई। अंजलि की मां तो सुध बुध ही खे बैठी। परिजनों की शिकायत पर महम थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply