द वॉइस फेम सिमरन चौधरी का लाइव कॉन्सर्ट ‘पाखी पाखी परदेसी’ आज

इन्दौर । 2019 साल की विदाई और नए साल का ख़ैर मकदम (स्वागत)  शहर में सुरीले अंदाज़ से होगा। अभय प्रशाल क्लब द्वारा स्वर श्रुति और बॉलीबुल्स एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में द वॉइस 2019 फेम सिंगर सिमरन चौधरी का लाइव कॉन्सर्ट “पाखी पाखी परदेसी” शनिवार  28 दिसंबर 2019 को लाभ मंडपम में शाम 6.30 बजे से आयोजित किया गया है।  मुम्बई के गीतकार संगीतकार अभिषेक त्रिपाठी ने नव वर्ष के आगमन को और मधुर बनाने के लिए शहर के टेलेंटेड गायक संदीप कनोजिया और शैलेन्द्र पटेल के साथ एक म्यूज़िक एल्बम ”ख़्वाब” बनाया है। जिसे प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई के समक्ष इसी कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। सिमरन चौधरी के साथ संदीप कनोजिया, शैलेन्द्र पटेल, गौरव शर्मा अपनी प्रस्तुति भी देंगे। 29 दिसम्बर को द वॉइस ऑफ सेंट्रल इंडिया का ग्रेंड फाइनल होगा। जिसमें हेमा सरदेसाई और सिमरन चौधरी प्रतिभागियों के हुनर परखेंगी। कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क पास द्वारा है। गैरतलब रहे वॉइस ऑफ सेंट्रल इंडिया के ज़रिए मध्यभारत से उम्दा आवाज़ की तलाश के लिए लगातार ऑडिशन चले।कल 29 दिसम्बर को लाभ मंडपम में सेमीफाइनल और फाइनल को लेकर सुर साधकों में ज़बरदस्त उत्साह है। खास बात ग्रेंड फिनाले को हेमा सरदेसाई और सिमरन चौधरी जज करेंगी। संदीप कनोजिया ने बताया कि उभरते फ़नकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध होने की राह भी आसान हो सकेगी।
:: ख्वाब एलबम में है मेलोडी और उम्दा शायरी ::
ख्वाब एक ख्वाहिश एक जुनून एल्बम में मेलोडी और शायरी से लबरेज 4 सांग्स है। जिसमें से 2 गाने संदीप कनोजिया ने गाए है और 2 गाने गायक शैलेन्द्र पटेल की आवाज़ है। कम्पोजिंग से लेकर रियाज़, रिकॉर्डिंग, वीडियो शूटिंग तक क़रीब 3 महीनों के वक्त लगा है। एल्बम का वीडियो शूट लोनावला, खंडाला और इन्दौर के आसपास 100 km के दायरे में सुंदर जगहों पर किया गया है। संदीप कनोजिया ने बताया आज के संगीत के दौर में जहाँ या तो पुराने गाने रिमिक्स किये जा रहे है या फिर सिर्फ डांसिंग नंबर्स और युवाओं को ध्यान में रखकर गीत बन रहे है। हर उम्र के लोगो को जो गीत पसंद आएँ और सभी इन गीतों को गुनगुना सके, ऐसा ही एक कोशिश इस एलबम में की गई है।

Leave a Reply