नई दिल्ली में पहले दिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज

नई दिल्ली । राजधानी में सोमवार को बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी टीके की सतर्कता डोज देने का काम शुरू हो गया। सतर्कता डोज लगवाने को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। नई दिल्ली और मध्य जिले के सभी 36 टीकाकरण केंद्रों पर सतर्कता डोज लगाई गई। उत्साह के चलते पहले ही दिन दोनों जिलों में सतर्कता डोज लगवाने वालों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया।
दोनों जिलों में कुल 4206 लोगों ने पहले दिन सतर्कता डोज लगवाई। इसके लिए सुबह से ही बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। इनमें से कुछ ने तो पहले से ही स्लॉट बुक करा लिया था तो वहीं अधिकतर ने टीकाकरण केंद्र पर ही स्लॉट बुक कराके सतर्कता डोज लगवाई।
पहले दिन सतर्कता डोज लगवाने वालों में डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी बड़ी संख्या में पहुंचे। इसके साथ ही बुजुर्गों में 60 साल की उम्र सीमा पार कर चुके और बीमारियों से पीड़ित लोग भी पहुंचे, जिन्हें टीके की दूसरी डोज लगवाए नौ माह का समय हो चुका था।
लोकनायक अस्पताल में सतर्कता डोज लगवाने वाले सफाई निरीक्षक सुरेश कौशिक ने कहा कि तीसरी डोज लगने से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब तीसरी लहर का पहले की तरह ही डटकर मुकाबला करेंगे साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे, जिससे आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो।
