नए साल की पार्टी में पहनें ये ऑउटफिट, मिलेगा स्टाइलिश लुक
नया साल 2022 आने वाला है। नए साल की तैयारियों में जुटे लोगों के पास अब समय नहीं बचा है। नए साल के मौके पर लोग पार्टी करते हैं। दोस्तों के साथ बाहर हैंगआउट करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल की पार्टी में शामिल होने वाले हैं तो पार्टी में सबसे खास दिखने की चाह भी जरूर होगी। पार्टी में स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए लड़कियों ने जरूर शॉपिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन किसी भी ड्रेस को ट्राई करने से पहले ये जान लें कि इन दिनों ट्रेंड में क्या है? वहीं किस तरह की पार्टी आउटफिट आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ ही ठंड से भी बचा सकती हैं? अपने कपड़ों का चयन मौके के अनुरूप करें। ऑफिस की पार्टी में शामिल हो रहे हैं या दोस्तों संग पार्टी कर रहे हैं, इसके मुताबिक पार्टी आउटफिट का चयन करें। न्यू ईयर पार्टी में सबसे खास दिखने और एक्ट्रेस जैसा लुक पाने के लिए यहां पार्टी आउटफिट आइडिया दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से कर सकती हैं कैरी।
क्राॅप टाॅप : नए साल पर ऑफिस की पार्टी हो या दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो, तो आप क्राॅप टाॅप या ब्रालेट के साथ पैंट या हाई वेस्ट जींस पेयर कर सकती हैं। इस पर ब्लेजर या जैकेट काफी ट्रेंडी लुक देगा।
साड़ी : कोई भी पार्टी हो महिलाएं साड़ी में काफी प्यारी लगती हैं। ऑफिस की पार्टी में आप साड़ी भी पहन सकती हैं। शिमरी साड़ी के अलावा इस तरह की साड़ी भी आपको पार्टी में सबसे अलग लुक देगी। साड़ी के ब्लाउज डिजाइन में आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। क्राॅप टाॅप, ब्लेजर या शर्ट स्टाइल टाॅप के साथ साड़ी पहनें।
गाउन : ग्लैमरस और मॉडर्न लुक के लिए आप ड्रेस पहन सकती हैं। लॉन्ग लेंथ या शार्ट लेंथ ड्रेस, गाउन को कैरी करें। इसपर अपने मुताबिक ब्लेजर भी साथ रखें। फ्लोरल प्रिंट या बूटी प्रिंट मैक्सी ड्रेस में आप स्टाइलिश लगेंगी।
कुर्ता सेट : वैसे नए साल के मौके पर परिवार या आस पड़ोस के लोगों की गैदरिंग हो रही हैं तो आप कोई कुर्ता सेट या प्लाजो सूट भी पहन सकती हैं।