नए साल में रेलवे देगा शहरवासियों को ये बेहतरीन सुविधाएं
चंडीगढ़, (लल्लन): वर्ष 2016 में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई नई सुविधाएं दी गईं। वहीं कुछ विवाद भी रहे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहरवासियों को नए साल में तेजस ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेलवे की ओर से तेजस की शुरूआत फरवरी के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। प्लेटफार्म नंबर-6 का निर्माण कार्य भी मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर दो नए रिटायरिंग रूम मिलने की भी संभावना है। नए साल में रेलवे के तीन विभाग कैशलैस बना दिया जाएगा। दप्पर व चंडीगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य भी नए साल में पूरा होगा। सभी सी.सी.टी.वी.कैमरों को बदलने का कार्य शुरू होगा।
उपलब्धियां :
5 लाख रुपए की लागत से रिटायरिंग रूम।
प्लेटफार्म नंबर-1 पर एग्जीक्यूटिव लांज
प्रथम श्रेणी के वेटिंग हॉल में चाइल्ड केयर सैंटर की शुरुआत
रेलवे स्टेशन पर एल.ई.डी लाइट्स लगाई गई।
वाई.फाई की सुविधा मिली।
विवाद :
रेलमंत्री के चंडीगढ़ अगमन के दौरान वैटिंग हाल में पकौड़़े तलने के मामले ने खूब तूल पकड़ा।
पार्किंग ठेकेदार की ओर से अवैध रूप से दूसरी पार्किंग का इस्तेमाल करने का मामला
दिल्ली से आई टीम की जांच में पानी का सैंपल फेल होने से खूब हल्ला मचा।
पार्सल विभाग में अवैध रूप से कार्य कर रहे लोगों का मामला
सांसद किरण खेर द्वारा उद्घाटन के मौके पर लेट आने वाले अंबाला मंडल के अधिकारियों को लगाई गई तलाड़ भी सुर्खियों में रही।