नगरीय एवं पंचायत चुनावों हेतु वार्ड आरक्षण  की जानकारी आईईएमएस पोर्टल में दर्ज होगी

भोपाल।प्रदेश के त्रिस्तरीय नगरीय एवं पंचायत आम चुनावों में वार्ड आरक्षण एवं परिसीमन की जानकारी अब इन्टीग्रटेड इलेक्शन मेनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में दर्ज करना होगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये हैं। आयोग ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि मतदान केंद्रों का युक्तियुक्त करण कर भी इसे उक्तम पोर्टल पर डालें। पोर्टल में त्रुटिरहित डाटा डालना होगा। पंचायत के लिये जिला, जनपद और ग्राम पंचायत और उनके वार्डों की प्रविष्टि करना भी अनिवार्य होगी तथा प्रविष्टि के बाद इनकी मैपिंग होगी एवं वैरिफॅाई होगी। 
 

Leave a Reply