नगरीय निकाय चुनाव: 151 में से 77 में कांग्रेस, 56 में बीजेपी को जीत, 12 में मुकाबला 50-50

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body election) के परिणाम (Result) सामने आ चुके हैं. 13 महीनों में राज्य में दूसरी बार कांग्रेस (Congress) का जादू जनता के सिर चढ़कर बोला है. 21 दिसंबर को प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में वोटिंग हुई थी. इनके परिणाम 24 दिसंबर की देर रात तक सामने आए. 151 निकायों में से 77 में कांग्रेस, 56 में बीजेपी (BJP) को स्पष्ट बहुमत मिला है. जबकि 12 निकायों में दोनों ही दलों के लगभग बराबर प्रत्याशी जीते हैं. यानी कि यहां मुकाबला 50-50 का है. इसके अलावा 8 निकायों में निर्दलीय किंगमेकर बनेंगे. इससे एक साल पहले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस को जनता ने एकतरफा बहुमत दिया था.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका, 103 नगर पंचायत समेत 151 नगरीय निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ था. 10 नगर निगमों में से 7 में कांग्रेस 1 में बीजेपी को को सीधा बहुमत मिला है. जबकि 2 नगर निगमों में कांग्रेस और बीजेपी के बराबर प्रत्याशियों को जीत मिली है. यहां निर्दलीय किंगमेकर साबित हो सकते हैं. यानी कि महापौर के चुनाव में निर्दलीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

नगर पालिका में बीजेपी ठीक-ठाक
प्रदेश के नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में भी जनता ने बीजेपी की अपेक्षा कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा जताया है. हालांकि बीजेपी का प्रदर्शन भी ज्यादा खराब नहीं है. प्रदेश की 38 नगर पालिकाओं में से 18 पर कांग्रेस और 17 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत है. जबकि 3 में निर्दलीय व अन्य का दबदबा है. प्रदेश के 103 नगर पंचायतों में से 52 में कांग्रेस, 36 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत है. जबकि 10 जगह मुकाबला बराबरी का है. 5 में निर्दलीय किंगमेकर बनेंगे.

दुर्ग में वापसी, रायपुर में कांग्रेस की हैट्रिक
रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हैट्रिक लगा दी है. यानी कि लगातार तीसरी बार यहां कांग्रेस की शहर सरकार बनने जा रही है. रायपुर के 70 में से 34 वार्डों में कांग्रेस, 29 में बीजेपी और 7 में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत मिली है. दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस ने 1999 के बाद वापसी की है. यहां के 60 वार्डों में से 30 में कांग्रेस, 16 में बीजेपी, 13 में निर्दलीय और एक वार्ड में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है. कोरबा नगर निगम में बीजेपी को जीत मिली है. यहां पहले कांग्रेस की शहर सरकार थी.

Leave a Reply