नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का भूमिपूजन

रायपुर । नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग विकासखण्ड के ग्राम पलौद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अस्पताल खुलने से आसपास के लोगों को इलाज में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि लोगों को स्वास्थ्य की सम्पूर्ण सुविधाएं मुहैया हो और किसी तरह की परेशानी न हो। इस दिशा में लगातार सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, बलदाऊ चंद्राकर, सरपंच श्रीमती तारिणी गोविंद साहू,श्री कोमल साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply