नगर निगम सभापति के बाद अब महापौर भी कोरोना संक्रमित
बिलासपुर । नगर निगम पर कोरोना का साया मंडराता नजर आ रहा है। नगर निगम आयुक्त के बाद सभापति कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद सामान्य सभा में शामिल हुए सभी का सैंपल टेस्ट किया गया। और अब निगम सभापति के बाद महापौर रामशरण यादव भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए है। इससे पहले जल विभाग के प्रभारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह नगर निगम बिलासपुर के कई लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
सामान्य सभा में शामिल सभी पार्षद और अधिकारियों के साथ पत्रकार भी इस खबर के बाद परेशान हैं। सबके होश उड़े हुए हैं। इसके अलावा बड़े भाजपा नेता के सचिव के भी संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। नगर निगम महापौर सभापति आयुक्त के संक्रमित पाए जाने के बाद अभी सभी पार्षदों, अधिकारियों और पत्रकारों में भी खौफ है। अधिकांश लोगों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है तो वहीं कई पत्रकार और पार्षद लगातार लोगों से मिल रहे हैं, जिनसे संक्रमण के और फैलने की आशंका गहरा रही है।
इसी बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक स्वस्थ हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों के प्रति आभार जताया साथ ही उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की थी।