‘नल से जल’ योजना में गुजरात देशभर में अग्रसर : कुंवरजी बावलिया
गांधीनगर | जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने बताया कि राज्य के नागरिकों को घर आंगन में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सघन आयोजन किया है| “नल से जल” योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में गुजरात देशभर में अग्रसर है और आगामी 2022 तक राज्य के सभी घरों को इस योजना से जोड़ दिया जाएगा| गुजरात विधानसभा में अंजार तहसील में पेयजल योजना संबंधी प्रश्न के उत्तर में कुंवरजी बावलिया ने कहा कि कच्छ जिले के अंजार तहसील में जलजीवन कार्यक्रम के तहत निंगाल ग्रामीण आंतरिक पेयजल योजना का कोई आयोजन नहीं है| हांलाकि वर्ष 2018 में योजना मंजूर की गई थी जो वर्ष 2020 में पूर्ण कर दी गई| कच्छ जिले में ‘नल से जल’ योजना के अंतर्गत 881 गांव के 23398 गांवों में नल का कनैक्शन शेष है, जिसे जल्द ही पूर्ण किया जाएगा| कच्छ जिले में आंतरिक पेयजल योजना संबंधी अन्य एक प्रश्न के जवाब में बावलिया ने कहा कि ‘नल से जल’ योजना के अंतर्गत कच्छ जिले में 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है| शेष 6 प्रतिशत का काम आगामी समय में पूर्ण किया जाएगा| कच्छ जिले में 1367 योजनाओं के लिए रु. 14882.84 लाख का खर्च कर योजना पूर्ण की गई है|