नवतेज की मौत को स्वीकार नहीं पा रहे आदित्य धर 

मुंबई ।बालीवुड  की ‘उरी-द सॢजकल स्ट्राइक’ फिल्म के निर्देशक आदित्य धर इसे स्वीकार नहीं पा रहे हैं कि नवतेज हुंदल अब इस दुनिया में नहीं रहे।  फिल्म में गृहमंत्री का किरदार निभा चुके नवतेज हुंदल की आठ अप्रैल को संक्षिप्त बीमारी के बाद अचानक मौत हो गई। दिवंगत अभिनेता के काम की तारीफ करते हुए निर्देशक ने कहा, ‘‘उनके हाव-भाव और उनकी आवाज किरदार की मांग के अनुसार थे। हर दिन सेट पर शूट से पहले वह मुझे आशीर्वाद देते थे। उनका कहा हर एक शब्द सबको प्रेरित करता था। सच में उनका जाना बहुत दुखद है। इससे साबित होता है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। उनके परिवार, दोस्तों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’नवतेज के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।धर ने कहा, ‘‘मैं नवतेज सर से पहली बार उरी के लुक टेस्ट के दौरान मिला था। हमारे मेकअप डिजाइनर विक्रम गायकवाड़ उनके लुक से संतुष्ट हुए। उन्हें गृहमंत्री का परिधान पहनाया गया और मेकअप किया गया। गृहमंत्री के किरदार के लिए वह बिल्कुल फिट थे।’’ नवतेज का किरदार गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर आधारित था।

Leave a Reply