नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती   

नई दिल्ली । दिल्ली की युवती को नोएडा के होटल में लाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की रहने वाली युवती की शहादरा के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। पिछले सप्ताह युवक ने उसे साथ समय बिताने का ऑफर दिया। इसके बाद वह उसे बहला- फुसलाकर सेक्टर-31 में बने एक होटल में ले गया। वहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर युवती को पिला दीं। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसके साथ गलत हरकत को अंजाम दिया। आरोप है कि होश में आने पर शिवम ने यह बात किसी को बताने पर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह उसे बाहर सड़क पर छोड़कर भाग गया। एसएचओ राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply