नहर में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
फतेहपुर बाराबंकी । क्शेत्र के भैसुरिया के पास एक युवक का शव शारदा नहर में उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अन्तय परीक्शण के लिए भेज दिया है। फतेहपुर कोतवाली क्शेत्र के ग्राम भैसुरिया के पास स्थित शारदा नहर झाल में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक करीब 25 वर्शीय युवक का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक युवक कत्थई रंग की पैंट व बैगनी, काली व सफेद रंग की लाइनिंगदार शर्ट पहने हुए है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि तीन दिन पुराना है। पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक युवक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि नहर में करीब 25 वर्शीय युवक का शव मिला था जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।