नामांकन के साथ दिग्गजों की संपत्ति आई सामने, कुलदीप और कै. अभिमन्यु की बढ़ी तो सुरजेवाला की घटी
गुरुवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कई नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिग्गजों ने अपनी समंत्ति का भी ब्योरा दिया। आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख नेताओं की संपत्ति पर…
आदमपुर के निवर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई की चल और अचल संपत्ति में पांच साल में 24 करोड़ 47 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस समय कुलदीप बिश्नोई 100 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
इस समय कुलदीप के पास 52 करोड़ 10 लाख रुपये की चल संपत्ति, जबकि 48 करोड़ 82 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इससे पूर्व साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान कुलदीप की चल और अचल संपत्ति 76 करोड़ 44 लाख रुपये बताई गई थी।
51 वर्षीय कुलदीप बिश्नोई 53 लाख रुपये की ऑडी गाड़ी की सवारी करते हैं। कुलदीप के पास दो ऑडी गाड़ी है। हांसी की निवर्तमान विधायक और कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेनुका बिश्नोई भी करोड़पति हैं, उनके पास 4 करोड़ 60 लाख की चल संपत्ति हैं। कुलदीप के पास 4 लाख 73 हजार रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 25 हजार रुपये नकदी हैं।
9 करोड़ 97 लाख रुपये की है देनदारी
चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए पासआउट कुलदीप बिश्नोई की देनदारी में भी बढ़ोतरी हुई है। 2014 में जहां उनकी देनदारी 9 करोड़ 53 लाख रुपये थी, वहीं इस बार के शपथ-पत्र के अनुसार उनकी देनदारी 9 करोड़ 97 लाख 86 हजार रुपये है। कुलदीप ने 9 करोड़ 97 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है।
ये वाहन हैं कुलदीप के पास
कुलदीप बिश्नोई के पास दो ऑडी के अलावा 26 लाख 17 हजार रुपये की बीएमडब्ल्यू भी है। इसके अलावा 10 लाख 64 हजार की टाटा सफारी स्टॉर्म और साढ़े चार लाख रुपये का फार्मट्रैक ट्रैक्टर भी है। रेनुका के पास 23 लाख 97 हजार रुपये की मर्सिडीज कार और 13 लाख रुपये की टोयोटो इनोवा है।
पत्नी के पास 1 करोड़ 67 लाख की ज्वेलरी, खुद के पास एक भी नहीं
निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ-पत्र के अनुसार कुलदीप बिश्नोई के पास कोई ज्वेलरी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 1 करोड़ 67 लाख 66 हजार रुपये की ज्वेलरी है।
प्रदेश के वित्तमंत्री और नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की संपत्ति पांच साल में लगभग दोगुनी हो गई है। वित्तमंत्री ने 2014 के विधानसभा चुनाव में दिए अपने शपथ-पत्र में 57 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपये की संपत्ति दर्शाई थी, जो अब बढ़कर 111 करोड़ 44 लाख 22 हजार 276 रुपये हो गई है। इसमें से 47 करोड़ 75 लाख रुपये की चल, जबकि 63 करोड़ 68 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। खास बात यह है कि उनकी पत्नी भी करोड़पति हैं। उनकी संपत्ति भी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्शाई गई है।
पांच साल में तीन लाख कम हुई रणदीप सुरजेवाला की आमदनी
वर्ष 2014 के मुकाबले पिछले पांच सालों में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की आय में 3 लाख रुपये की गिरावट आई है। उनके पास 4 करोड़ 88 लाख की अचल संपत्ति है, जबकि 3 करोड़ 6 लाख रुपये की चल संपत्ति है। यह जानकारी गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी को दिए शपथ पत्र में कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने दी।
वर्ष 2014-15 में उनकी आय 78 लाख 46 हजार 390 रुपये थी, जो पांच सालों में कम होकर 76 लाख 39 हजार 190 रुपये रह गई है। सुरजेवाला के पास कोई आभूषण नहीं हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 70 तोला सोना है। सुरजेवाला ने बताया कि उनके खिलाफ गुजरात में मानहानि मामले में केस चल रहा है।
पैतृक जमीन के सहारे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी करोड़पति
टोहाना से प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी करोड़पति हैं, हालांकि इसका मुख्य कारण उन्हें अपने परिवार से मिली पैतृक संपत्ति है। निर्वाचन अधिकारी को दिए हलफनामे के अनुसार सुभाष बराला के पास कुल 4 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास साढ़े 37 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है।
सुभाष बराला के पास 2 लाख 10 हजार की नकदी, तीन बैंक खातों में कुल 14 लाख रुपये है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पास 16 लाख रुपये की इनोवा गाड़ी भी है। इसके अलावा उनके पास 11 तोले सोना भी है, जिसकी कीमत सवा चार लाख रुपये आंकी गई है।
बराला 11 तोले तो पत्नी के पास 25 तोले सोना
बराला की पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये की नकदी है और 54 हजार के करीब तीन बैंक खातों में जमा हैं। सुभाष बराला के पास 11 तोले सोना है तो उनकी पत्नी के पास 25 तोले सोना है, जिसकी कीमत 9 लाख 67 हजार रुपये आंकी गई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बेटे और बेटी के पास भी पांच-पांच तोले सोना है।
बराला ने मकान और गाड़ी के लिए दो बार लिया कर्ज
सुभाष बराला हरियाणा विधानसभा सचिवालय से दो लोन ले चुके हैं। पहला लोन मकान बनाने के लिए 20 लाख 80 हजार रुपये और दूसरा लोन गाड़ी के लिए साढ़े चार लाख रुपये लिया था। इस प्रकार उन्हें विधानसभा सचिवालय को कुल 25 लाख 30 हजार रुपये का कर्ज चुकाना है।
पांच साल बाद अभय सिंह की संपत्ति में ढाई गुणा इजाफा
इनेलो नेता अभय सिंह ने ऐलनाबाद हलके से नामांकन दाखिल किया है। पांच साल में उनकी संपत्ति ढाई गुणा बढ़ी है, जबकि बैंक बैलेंस 2014 की अपेक्षा 4 करोड़ 30 लाख से घटकर करीब 2 करोड़ 74 लाख रह गया है। उनकी पत्नी कांता चौटाला की जायदाद में ढाई गुणा इजाफा हुआ है।
बबीता फौगाट के पास वरना कार, वो भी लोन पर
दादरी से भाजपा प्रत्याशी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट के पास एक वरना कार है। यह कार 2018 मॉडल है जो लोन पर है। इसकी मौजूदा कीमत करीब सवा साल लाख रुपये है और छह लाख 93 हजार का लोन है। बबीता के पास 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख 80 हजार रुपये है।
भाजपा उम्मीदवार और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पास न गाड़ी न कर्ज
भाजपा उम्मीदवार रामबिलास शर्मा के पास कोई गाड़ी नहीं है। महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और शिक्षा मंत्री ने निर्वाचन अधिकारी को दिए शपथ पत्र में यह बताया है कि उनके पास फिलहाल कुल तीन लाख रुपये नकद हैं, जबकि 20 ग्राम सोना है। इसके अलावा करीब 35 लाख की खेती योग्य जमीन है।
साथ ही 11 लाख 77 हजार 500 रुपये की बिना खेती योग्य जमीन है। यही नहीं, गुरुग्राम में 3 करोड़ 15 लाख 77 हजार 500 रुपये की रिहायशी जमीन भी है। उनकी पत्नी बिमला के पास भी एक लाख रुपये कैश है, जबकि बैंक खाते में 25 लाख 55 हजार 829 रुपये जमा हैं। हालांकि उनके पास खेती की जमीन नहीं है, लेकिन फरीदाबाद में 1.45 करोड़ रुपये की रिहायशी जमीन है। इसके अलावा 5.60 लाख का सोना भी है। शपथ पत्र के मुताबिक दंपती ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है।